Friday, October 10, 2014

हैदर मैं शहीद कपूर की एक्टिंग रूह को छू जाने वाली


निर्देशक विशाल भारद्वाज की बहुचर्चित फिल्म हैदर अंतत: बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गयी. बहुत ही अच्छे तरीके से इस फिल्म को फिल्मया गया है इस फिल्‍म में शाहिद ने गुस्‍से को, प्‍यार को, पिता को पाने की ललक को बहुत ही बेहतरीन ढंग से जिया है. उनके हावभाव से दर्शन उनकी बातों को समझ रहें है. मां की ममतामयी प्‍यार को शाहिद ने ऐसे निभाया है कि दर्शकों के आंखों में आसूं की बूंदे जरूर ढुलक पडे.शहीद की एक्टिंग आपकी रूह को छू जाएगी. इस फिल्म के बाद शहीद कपूर की एक्टिंग को लम्बे समय तक नहीं भूल पाएंगे ये कहना गलत नहीं होगा की शहीद को इस फिल्म के बाद एक महान अभिनेता के रूप मैं देखा जायेगा. इस फिल्म से शहीद की तुलना उनके पिता पंकज कपूर जी से होने लगी है